सटोरिए ने 17 बैंक खातों से किए 30 करोड़ का लेन-देन

by sadmin
Spread the love

रायपुर, ShorGul.news । सट्टा मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक कौशल साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साहूपारा डंगनिया में रहता है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी के मित्र युवराज साहू निवासी डंगनिया ने मार्च 2023 को प्रार्थी को बताया कि उसके परिचित के प्रसून्न द्विवेदी निवासी उरकुरा को कुछ आवश्यक कार्यो से बैंक खाता चाहिए, जो कुछ दिन बैंक खाता को उपयोग करने के बाद वापस कर देगा कहा। जिस पर प्रार्थी तथा युवराज साहू उरकुरा पास प्रसून्न द्विवेदी से मिले जहां प्रसून्न द्विवेदी ने प्रार्थी को बोला कि उसे निजी आवश्यक लेन-देन करने हेतु कुछ दिन के लिए उसका बैंक खाता चाहिए जो लेन-देन होने के बाद उसे उसका खाता को वापस कर देगा तथा बैंक खाता का उपयोग निजी तौर पर करेगा कोई गलत उपयोग नहीं करेगा। जिस पर प्रार्थी युवराज साहू एवं प्रसून्न द्विवेदी की बातो में आकर दिनांक 22.03.2023 को युवराज साहू के साथ कबीर नगर स्थित कैनरा बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाया तथा अपने बैंक खाते का पासबुक, ए.टी.एम. उसी दिन उरकुरा जाकर प्रसून्न द्विवेदी को दे दिया उसके बाद से प्रार्थी का बैंक खाते का ए.टी.एम. कार्ड एवं पासबुक प्रसून्न द्विवेदी स्वयं रखकर उपयोग करने लगा, इसी दौरान कुछ दिनों बाद प्रार्थी कैनरा बैंक शाखा कबीर नगर जाकर अपना खाता चेक कराया तो उसे बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते मंे बहुत अधिक पैसो का लेन-देन होने से उसके बैंक खाता को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रार्थी को संदेह होने पर वह प्रसून्न द्विवेदी से संपर्क कर अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे मंे पूछा तो वह टाल-मटोल करने लगा, प्रसून्न द्विवेदी द्वारा प्रार्थी को बिना जानकारी दिए उसके बैंक खाता का गलत उपयोग करते हुए बहुत अधिक राशि का अवैध लेन-देन किया गया है। प्रार्थी द्वारा पता करने पर उसे यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि प्रसून्न द्विवेदी अन्य लोगों के भी बैंक खाता रखा तथा उसका गलत उपयोग कर रहा है। जिस पर आरोपी प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 596/23 धारा 420, 34 भादवि. एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 06 नग पासबुक, 13 नग ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 3000/- रूपये जप्त किया जाकर प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों तथा ऑनलाईन सट्टे में पैसे के लेन-देन के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा संचालित बैंक खातों में से 02 करेंट अकाण्ट्स एवं अबतक कुल 17 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई जो बैंक खाते रायपुर सहित नागपुर, अहमदाबाद, मुम्बई आदि स्थानों विभिन्न बैंक शाखाओं में संचालित होना पाया गया है। इन सभी बैंक खातों का संबंधित बैंक से विगत 06 माह का लेन-देन का विवरण प्राप्त किया गया जिसके अवलोकन से ज्ञात होता है कि एकल खातें में ही मात्र 06 माह में ही करोड़ो का लेन-देन हिसाब होना पाया गया। जुमला सभी बैंक खातों में लगभग 30 करोड़ से अधिक राशि का लेन-देन हिसाब-किताब परिलक्षित हुआ है तथा इन खातों से अन्य खातों में स्थानांतरित हुई राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनसे पैसे प्राप्त करने वाले खातों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उक्त खातों में वर्तमान में उपलब्ध कुल 09 लाख से भी अधिक रूपये को होल्ड कराया गया है। साथ ही इन खातों से लिंक्ड सभी मोबाईल नम्बरों को डि-एक्टिवेट कराने हेतु संबंधित टेलिकॉम सर्विस प्रावाईडर कम्पनि को भी पत्राचार किया गया है। महादेव बेटिंग एप सहित विभिन्न ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले सभी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स पर सतत् निगाह रखी जा रही है तथा भविष्य में भी इनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!