कांकेर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एनएच 30 पर बीती रात दो ट्रक व एक पिकअप वाहन भिड़ गए। नेशनल हाइवे पर खालेमुरवेंड गांव के पास हुए इस हादसे में तीनों वाहन चल गए। वाहन चालक व हेल्परों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन एक वाहन चालक बुरी तरह से झुलस गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खालेमुरवेंड लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के सामने सोमवार आधी रात के बाद लगभग दो बजे बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से जगलपुर की ओर जा रही ट्रक सामने से आ रहे एक ट्रक व पिकअप से टकरा गई। दरअसल पिकअप चालक ओवरटेक कर रहा था इसके कारण दोनों ट्रक पिकअप के साथ भिड़े। हादसे के बाद मौके पर ही तीनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई।
हादसे के बाद ट्रक चालकों व हेल्परों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक ट्रक का चालक बुरी तरह से झुलस गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग के कारण तीनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे। वहीं झुलसे चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।