बड़ी खबर : ओवरब्रिज से टकराई बस, 26 यात्री घायल: ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा

by sadmin

रायगढ़, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवर ब्रिज से टकरा गई। इस हादसे में कोई जनहानि की खबर तो नहीं है, लेकिन कई यात्री घायल हो गए हैं। बताया गया घटना में 2 यात्री रेलवे ट्रैक गिर गए, जिससे उन्हें काफी चोटें आई है। इसके अलावा 26 यात्री घायल हो गए हैं। यह हादसा घरघोड़ा क्षेत्र में हुआ है। घटना सुबह साढ़े सात से 8 बजे के बीच की है। सोमवार सुबह यात्री बस CG 13 एबी 7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी।  बस दर्रीडीपा के पास पहुंची थी। बस तेज रफ्तार में थी। इसके बाद अचानक से ओवरब्रिज से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि 2 यात्री सीधे नीचे बने रेलवे ट्रैक पर गिर गए। कुछ लोग जमीन पर गिर गए थे। मौके पर चीख पुकार मच गई।  उधर,राहगीरों ने जब ये सब देखा, तब उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया है। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी। घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा ज्यादा डैमेज हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment