दुर्ग, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की जेवरा सिरसा चौकी थाना पुलगांव अंतर्गत एक युवक द्वारा घिनौना काम किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने 6 वर्षीय नाबालिग लड़के के मुहं में अपना प्राइवेट पार्ट डाल दिया, जिससे बच्चा भोजन नहीं कर पा रहा था। मंगलवार को इस मामले को लेकर बजरंग दल सहित सरपंच व ग्रामीणों ने जेवरा सिरसा चौकी का घेराव कर दिया। पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी जावेद खान निवासी जबलपुर के खिलाफ धारा 377, 506, 8 सीएचएल के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। सभी ने इस घटना की निंदा की है। बताया जाता है कि इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। बजरंग दल सहित ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन व चक्काजाम की चेतावनी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी जावेद खान जेवरा सिरसा थाना अंतर्गत एक अलमारी फ्रैक्ट्री में काम करता हैं। विगत 3 जून को जावेद खान ने ग्राम भटगांव के 6 वर्षीय हिन्दू बालक को एक कमरे में बंद कर उसके मुहं में अपना प्राइवेट पार्ट डाला था। इस कारण बच्चा खाना नहीं खा रहा था। घरवालों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दी गई। इस प्रकार किये गये घिनौना काम की जानकारी मिलते ही बजरंग दल सहित हिन्दू संगठनों द्वारा जेवरा सिरसा चौकी का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इस दौरान बजरंग दल विभग संयोजक रवि निगम, जेवरा सिरसा प्रखंड संयोजक राजा साहू, युगल साहू, इन्द्रजीत महाराज, सुशांत, यश, भावेश, लखन, मनोज, भीम, नितेश, जय, नानू, राहुल, शेखर, टुकेन्द्र, तरूणस, नरेश, लक्की, बीजेवाईएम सहित सरपंच व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
26