सरकारी अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का देता था झांसा, सुपेला पुलिस की गिरफ्त में नयन चटर्जी

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । सरकारी अधिकारी बनकर नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी नयन चटर्जी पिता दिपेन्द्र नाथ चटर्जी उम्र 46 साल निवासी म.नं. 131/2 विवेकानंद कालोनी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्यवाही की गई है।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भुपेश कुमार देशमुख निवासी आशीष नगर रिसाली एवं उसके दोस्त जगदीप साहू को आरोपी नयन चटर्जी अपने आप को मंत्रालय का अधिकारी बता कर प्रार्थी को एनएमडीसी नगरनार बचेली जुनियर इंजीनियर के नाम पर नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया एवं प्रार्थी के दोस्त जगदीप साहू को रायपुर में सरकारी विपणन समिति मर्यादित में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर न ही नौकरी दिलाया गया और न ही पैसा वापस किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।                          मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस द्वारा अरसे से फरार आरोपी नयन चटर्जी का पता तलाश किया जा रहा था तथा मुखबीर लगाया गया था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आरोपी मोपका सरकण्डा बिलासपुर में लुक-छिपकर रह रहा है। आरोपी के बारे में सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया तथा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी से पुछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी के अलावा भी अन्य कई लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी किया है। आरोपी को आज दिनांक 06.05.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उनि लखेश गंगेश, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. राकेश राय, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment