जल संकट को लेकर कल निगम के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । शहर में लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी को लेकर भाजपा द्वारा कल 24 मई भाजपा पार्षदों ने आंदोलन का ऐलान किया है। जिसकी की तैयारी को लेकर आज बीजेपी कार्यालय में भाजपा पार्षदों की संयुक्त बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की प्रमुख उपस्थिति व नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की भ्रष्ट नीतियों के चलते शहर के लोगो को हो रही पानी की संकट को लेकर कल बुधवार दोपहर 12बजे नागरिकों के साथ जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए आंदोलन की सफलता की रणनीति बनाया गया। इस अवसर पर बैठक में जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,डॉ देवनारायण तांडी वरिष्ठ पार्षद गायत्री साहू देवनारायण चंद्राकर नरेंद्र बंजारे चंद्रशेखर चंद्राकर काशीराम कोसरे,अरुण सिंह,नरेश तेजवानी ओमप्रकाश सेन मनीष साहू अजीत वैद्य चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन कविता तांडी शशि साहू पुष्पा गुलाब वर्मा कुमारी साहू हेमा शर्मा योगेंद्र साहू राकेश साहू जगदीश शर्मा सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्ग निगम सहित पूरे प्रदेश में शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस गई है पानी बिजली जैसी आवश्यकताओं को भी कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पाई है और यह समस्या दुर्ग में और ज्यादा है यहां विधायक व महापौर पूरी तरह से निष्क्रिय है इसलिए भाजपा के सभी पार्षद शहर की समस्याओं को लेकर एकजुट होकर विधायक अरुण वोरा व महापौर बाकलीवाल के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करे ताकि शहर की जनता उनकी कार्यशैली व निक्कमेपन से अवगत हो सके। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा शिवनाथ नदी इंटकवेल के चारो मोटर पंप की क्षमता खत्म लंबे समय से खत्म हो गई है जिसके चलते 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट तक तेजी से पानी नहीं पहुंचने के कारण पानी टंकिया नहीं भर पा रही है और आधे भरे टंकी से नल खोलने के कारण पानी का प्रेशर नहीं बन पा रहा है और ईस समस्या से निजात के लिए 1करोड़ 60लाख की राशि से चारो मोटर बदला जाना था जिसे अब तक नहीं बदला गया है जिसका अब खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है और पानी के लिए भीषण गर्मी में लोग भटक रहे है और इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की है जिन्होंने समय रहते नए मोटर पंप की व्यवस्था नहीं करवा पाया और पानी के लिए लोग दर दर भटक रही है लेकिन भाजपा पार्षद अब चुप नही बैठेगी बल्कि महिलाओ को लेकर निगम के खिलाफ हल्ला बोलेगी। पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा की पानी की समस्या अनेक वार्डो में विकराल हो गई है यह जनता का दुर्भाग्य है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अमृत मिशन के तहत 153 करोड की राशि देने के बाद भी कांग्रेस शासित निगम परिषद के भ्रष्ट नीतियों व विधायक अरुण वोरा के संरक्षण में पूरी योजना यहां ध्वस्त हो गई है और लोगों को पीने की पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है कई वार्ड में पानी वितरण में भी भेदभाव किया जा रहा है शहर के मठपारा वार्ड राजीव नगर वार्ड गया नगर,राम नगर विजय नगर,शक्ति नगर,कचहरी वार्ड,रायपुर नाका बोरसी जैसे बड़े वार्डो में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है निगम टैंकर तक की व्यवस्था नही करा पा रही है इन सब मुद्दों को लेकर कल हम सभी जनता के साथ निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रमक रूप से हल्ला बोलकर विरोध दर्ज कराएंगे ।

Related Articles

Leave a Comment