पीएससी परीक्षा में धांधली, अभाविप ने ठेला लगाकर किया प्रदर्शन

by sadmin

जगदलपुर, ShorGul.news । राज्य लोकसेवा आयोग ( पीएससी ) की परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने पीएससी परीक्षा में शामिल हुए दर्जनों युवाओं के साथ ठेला लगाकर प्रदर्शन किया।छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग चयन परीक्षा परिणाम ममें हुए के घोटाले का विरोध करते हुए छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग, अभ्यर्थी नामक व छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग की दुकान नामक ठेला लगाकर नाट्य प्रदर्शन करते हुए छतीसगढ़ पीएससी दफ्तर को घेरा।
अभाविप प्रदेश सह मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की 11 मई 2023  को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस परिणाम की प्रावीण्य सूची के अध्ययन में ज्ञात होता है कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी ना किसी अधिकारी या नेता के परिवार से संबंध रखते हैं। साथ में इनमें ऐसे भी नाम शामिल हैं, जो नेताओं और अफसरों सगे भाई बहन और पति पत्नी हैं। इस सूची में लोकसेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवं अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि सामान्य छात्र जो घर छोड़ छात्रावासों या किराए के मकानों में रहकर पीएससी की तैयारी करते रहे हैं, वे अब क्या करेंगे? वह ठेला लगाएगा या मजदूरी करेगा। इस दौरान उपस्थित अभाविप बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी ने कहा कि आज हमारे युवा साथी वर्षो तक सीजीपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी दिन रात करते हैं और शासन प्रशासन के भ्रष्ट लोग मुहमांगी रकम लेकर ग्रामीण युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। आज हमारे  युवा सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए सब्जी बेचकर 75 लाख रु. जमा करते एवं  सीजीपीएससी की दुकान लगाकर विभिन्न पदों की बिक्री करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। वरुण साहनी ने बताया कि वर्तमान सरकार की सह  पर आज अधिकारी कर्मचारी खुली लूट मचा रहे हैं। छ्ग की कांग्रेस सरकार में सब कुछ बिकाऊ हो गया है। सभी विभागों को चारागाह बना लिया गया है। ऐसी स्थिति में गरीब युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की आस रखना बेमानी हो गई है। गरीब के बच्चे मेहनत करेंगे और ये नेता तथा अधिकारियों के बच्चे मलाई खाएंगे। अभाविप ने प्रदर्शन करते हुए  मांग उठाई कि पीएससी के परिणाम निरस्त हों, चैयरमेन को निलंबित किया जाए एवं जांच कर सभी दोषियों पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान सरिता ठाकुर, शैलेश ध्रुव, अवनीश मिश्रा, शुभम मिश्रा, परिवेद दुबे, अमन झाड़ी, गजेंद्र बघेल, प्रिया विश्वास एवं अन्य कार्यकर्ता व युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment