दुर्ग, ShorGul.news। भारतीय बाजारों में तेजी से घुसपैठ कर रही हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को हिंदू जनजागृति समिति और बजरंग दल ने देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। जिसके विरोध में संगठन द्वारा मंगलवार को दुर्ग से हलाल मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आगाज किया गया। अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को 2 माह के भीतर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं, व्यापारियों में जागरूकता फैलाने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्टों का बहिष्कार, जनसभाएं, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार और केंद्र व राज्य सरकार को जगाने आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। अभियान में अन्य हिंदूवादी संगठने भागीदारी देगी।
छत्तीसगढ़ को हलाल प्रोडक्ट मुक्त करने व्यापक रणनीति बनाई गई है। यह बातें हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ संगठन सुनील घनवट और छत्तीसगढ़ बजरंग दल संयोजक रतन यादव ने मंगलवार को हलाल मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत के अवसर पर मीडिया से संयुक्त चर्चा में कहीं। चर्चा के दौरान संगठन के अंकित द्विवेदी, मदन मोहन उपाध्याय, ज्योति शर्मा, रवि निगम भी मौजूद थे। हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ संगठन सुनील घनवट और छत्तीसगढ़ बजरंग दल संयोजक रतन यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि हलाल शब्द अब मांस मटन तक ही सीमित नहीं रह गया है। बाजारों में उपलब्ध अनेक प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड है।
देश की नामी बड़ी कंपनियां जैसे हल्दीराम, हिमालय, नेस्ले और विदेशी कंपनी मैकडोनाल्ड, केएफसी, बर्गर किंग, पिज़्ज़ा हट व अन्य कंपनियां अपने प्रोडक्ट में हलाल होलमार्क का उपयोग कर रही है। यह प्रमाण पत्र मुस्लिम एनजीओ द्वारा 57 मुस्लिम कंट्री में व्यापार व्यवसाय करने के एवज में मोटी रकम लेकर दिया जाता है। लेकिन मीडिया की खबरों से पता चला है कि हलाल होलमार्क देने से इक_ा हुए राशि का इस्तेमाल आतंकवादी संगठनों के मदद में किया जा रहा है, वही हलाल होलमार्क हिंदुओं के व्यापार को छीनने का बड़ा षड्यंत्र भी है। जो देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा अधिकृत एफएसएसआई एवं एफडीआई जैसी मानक संस्थाएं होने के बावजूद देश में प्रोडक्ट को अलग से हलाल सर्टिफाइड करने की क्या आवश्यकता पड़ी है।यह बड़े जांच का विषय है, लेकिन इस विषय ने भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ षड्यंत्र होने की पोल खोल दी है। हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ संगठन सुनील घनवट और छत्तीसगढ़ बजरंग दल संयोजक रतन यादव ने कहा है कि प्रोडक्टों में हलाल सर्टिफाइड व्यवस्था तत्काल बंद होनी चाहिए। इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है, अन्यथा की स्थिति में हलाल के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।