जोगी कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव, कुंडा में कॉलेज एवं शक्कर कारखाने की मांग

by sadmin

कवर्धा, ShorGul.news  । मंगलवार को जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ऋचा जोगी के अगुवाई में  एक दिवसीय जिले के कुंडा में शासकीय कॉलेज और शक्कर  कारखना एवं मूलभूत सुविधा को लेकर कुंडा के बस स्टैंड में धरना दिया । जहां ऋचा जोगी और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता  अश्वनी यदु और रवि चन्द्रवंशी ने सभा को संबोधित किया , देर शाम जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ऋचा जोगी के अगुवाई में कॉलेज कारखना और मूलभूत सुविधा को लेकर तहसील दफ्तर का घेराव करने  कुच किया जहां कार्यकर्ताओ  ने तहसील ऑफिस का घेराव किया लेकिन पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोका इस दौरान जमकर नारेबाजी  साथ ही पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झुमाझटकी हुआ फिर जोगी कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री के नाम से स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 23 जून तक मांगे पूरी नही होगी तो जल्द उग्र आंदोलन करने की चेतवानी दी है ।

Related Articles

Leave a Comment