रायपुर, ShorGul.news छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अरुण पति (एपी) त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. इस मामले में अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है. बता दें कि एपी त्रिपाठी अभी ईडी की रिमांड में हैं, जबकि अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. त्रिपाठी के अलावा त्रिलोक सिंह ढिल्लन भी ईडी की रिमांड में है. दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Comment