शराब के नशे में बिजली ट्रांसफार्मर से चिपका युवक, मौके पर मौत…. डंडे से मारकर लोगों ने किया अलग

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक बिजली के ट्रांसफार्मर से चिपक गया। करंट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रांसफार्मर के नीचे बैठकर शराब पी रहा था और इस दौरान उसे करंट लगा और काफी देर तक चिपका रहा। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डंडे से मारकर युवक को अलग किया। तब तक वह बेहोश हो गया था। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 7 बजे की यह घटना बताई जा रही है। अज्ञात युवक ग्रीन चौक के पास बने दुर्गा पंडाल के पास ट्रांसफार्मर से चिपक गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद  से युवक को ट्रांसफार्मर से अलग किया और 108 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ट्रांसफार्मर के नीचे बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान उसने वायर को छू लिया और चिपक गया। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल युवक के शव को दुर्ग मरच्यूरी में रखवाया गया है।

 

Related Articles

Leave a Comment