दुर्ग, ShorGul.news । दुर्ग जिले के चंदखुरी स्थित राकेश राइस मिल में देर रात भीषण आग लग गई। आग ऐसे फैली की वहां के कर्मचारियों को बुझाने का भी मौका तक नहीं मिला। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब 4 से 5 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। रविवार देर रात लगी आग पर दमकल कर्मियों ने सोमवर की सुबह तक काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंदखुरी गांव में स्थित राकेश राइस मिल में आग लग गई है। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग 11 बजे तक फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने पानी के साथ की फोम का भी सहारा लिया। सोमवार तड़े 4 बजे तक आग बुझाने दमकल कर्मी मशक्कत करते रहे। लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण राइस मिल में लाखों का सामान जल गया। राइस मिल की मशीनें सहित धान की बोरियां, चावल व बारदाने भी जल गए। पुलगांव पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
37
1 comment
However, analysis was done across extreme values and the risk shrunk after averaging across the population 25 can i purchase cytotec price lapatinib will increase the level or effect of dihydroergotamine by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism