राजनांदगांव में ट्रेक्टर से टकराई यात्री बस… बस ड्राइवर व हेल्पर की मौके पर मौत

by sadmin

राजनांदगांव, ShorGul.news । अमरावती से रायपुर के लिए निकली यात्री बस सोमवार तड़के राजनांदगांव जिले के कोहका गांव के पा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नेशनल हाइवे पर बस की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर से हो गई। हादसे में बस चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में ट्रेक्टर पर सवार चार लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे साधन से भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार तडके 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। अमरावती महाराष्ट्र से रायपुर के निकली यात्री बस आज सुबह तुमड़ीबोड कोहका गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। ट्रेक्टर से टकराने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही चालक व हेल्पर की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान राजस्थान निवासी प्रेम सिंह व  बीजापुर निवासी तेजा राम पल्लो के रूप में हुई है। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे में बस सवार हताहत नहीं हुए हैं। वहीं ट्रेक्टर सवार 4 लोग घायल हो गए जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 

Related Articles

Leave a Comment