भिलाई। डीएवी पब्लिक स्कूल आमदी नगर हुडको भिलाई में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संगोष्ठी कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रशांत कुमार ने शिक्षा में हो रहे नवाचार को अपने शिक्षण प्रक्रिया में सम्मिलित करने और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की सफलता सभी बच्चों के परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर निर्भर करता है और शिक्षक बच्चों में सामाजिक, नागरिक गुणों को विकसित करता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपी साहू ( प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल नंदिनी) एसके पांडे (डीएवी चिरमिरी) प्रमित जैन ( प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांजगीर) भूपेंद्र सिंह (प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री AO पब्लिक स्कूल बलोदाबाजार) अनामिका भारती (प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा) उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 स्कूलों के 41 मुख्य प्रशिक्षक उपस्थित हुए। जिनमें भौतिकी उच्चतर माध्यमिक स्तर पर श्रीमती गीता सिंह, श्री शुभाशीष बसक, श्री के. बी. बारिक, रसायन उच्चतर माध्यमिक स्तर पर श्रीमान नवीन कुमार शर्मा, श्रीमती निशा नायर, श्रीमती सुपर्णा बोस, जीव विज्ञान उत्तर माध्यमिक स्तर पर श्रीमानओमप्रकाश कात्रे, प्रकाश चंद्र साहू व श्रीमती श्रीजा परवीन ।
प्राथमिक स्तर पर गणित विषय के अंतर्गत सपना गुहा, ऐ वैदेही, श्रीमती वर्षा खरे, माध्यमिक माध्यमिक स्तर पर गणित विषय के अंतर्गत श्रीमान ए.के. चौबे, श्रीमान पी. के. श्रीवास्तव, श्रीमान मोसेस दास, उच्च स्तर पर गणित विषय के अंतर्गत श्री श्रीमती बिंदु वर्मा, श्रीमान एस.पी दिवेदी, उच्चतर स्तर पर गणित विषय के अंतर्गत श्रीमान बीआर पांडा, श्रीमान रवि प्रकाश वर्मा, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमान हरमीत सिंह, श्रीमान राजेश कश्यप, डीके पांडा, बीके मलिक, श्रीमती पी.पी राम, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमान संतोष वर्मा, श्रीमती अर्पणा मजूमदार श्रीमान आर. के. सोनी, श्रीमान कमलेंद्र कुमार सिंह, अजय इनेस, श्रीमान प्रमोद नायक, श्रीमती प्रगति दीक्षित, धनंजय पांडे, श्रीमान नारायण अग्रवाल, रुचिरा मुखर्जी, इंदिरानी महादीक, नीतू तिवारी, श्रीमती शहनाज बेगम उपस्थित रही। सभी मास्टर ट्रेनर को प्राचार्य प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सर्टिफिकेट दिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।