43
भिलाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों के साथ सुपेला बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिबंधित झिल्ली, पन्नी विक्रय एवं उपयोग करने पर सामग्री को जब्त की गई। इसके साथ ही साथ जुर्माना भी वसूला गया। गंदगी फैलाने, सड़क बाधा, सीएनडी वेस्ट फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की गई। प्रत्येक जोन में गठित टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने बीते दो दिनों में जोन 1 क्षेत्र से 40 हजार रुपए, जोन 2 क्षेत्र से 16 हजार 500, जोन 3 क्षेत्र से 8 हजार 500, जोन 4 क्षेत्र से 8 सौ रुपए इस प्रकार से कुल 65 हजार 800 जुर्माना वसूलने के साथ ही सामग्री जब्ती बनाई गई।