भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से दिसम्बर में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री तपन सूत्रधार, सीजीएम श्री प्रेमकुमार झा (सीएनआईटी), श्री मनोज कुमार राणा (कॉन्ट्रेक सेल), जीएम श्री संजय कुमार अग्रवाल (एस.एम.एस.-3), श्री एम.आर. थिरूमवालवन, (आर.सी.एल.), श्री किरणांशु सरकार (एफ. एंड पी.एस.), प्रिन्सिपल श्रीमती माधुरी जलतारे (टीएसडी), मैनेजर श्री राजेश कुमार आप्टे (टी एंड डी), श्री दिलीप कुमार शर्मा (एस.पी. 3), श्री बसंत कुमार चौबे (टी एंड डी) शामिल हुए। इन अधिकारियों को पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अनेकों बार जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ रहे हैं, हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों व मार्गदर्षन का लाभ लेना चाहिए। भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में निरंतर देते रहेंगे। श्री बंछोर ने अधिकारियों के हित में सेफी व ओए-बीएसपी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
ओए महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने ओए द्वारा इस कार्यकाल के उपलब्धियों से सभी को अवगत कराते हुए बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सभी अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु मेडिक्लेम की सुविधा भी उपलब्ध कराया जाता है एवं अधिकारियों के समस्याओं निवारण हेतु जन-सेवा-केन्द्र की स्थापना भी की है।
समारोह में समीर स्वरूप, सी.जी.एम., जी.एम. श्री कैलाश मल्होत्रा एवं माइंस के अन्य अधिकारियों तथा विभिन्न विभाग से आए वरिष्ठ अधिकारियों का भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ओए सचिव अखिलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन, जोनल प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, प्रदीप मेनन, डी. सामन्ता, एस.के. देवांगन, राकेश सिंह ठाकुर, नोहर सिंह, एम.ए.आर. शरीफ, सलीम कुरैशी, एस.के. देवांगन, अजय कुमार चौरसिया, जे.पी. शर्मा, नितेश क्षत्रीय, एस.के. तिवारी,, अनु पी. आशीष गेन्द्रे, विजय कुमार देशमुख व एक्स-ओए के महासचिव श्री दिलीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।