50
भिलाई। धमधा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। धमधा पुलिस को कल रात्रि सूचना मिली कि थाने से कुछ ही दूर पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो बाइक दूर पड़ी थी। बाइक चालक का शव सड़क किनारे ही पड़ा था। युवक का सिर अज्ञात वाहन के पहिए में आ जाने से बुरी तरह कुचल गया है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो बाइक चालक युवक की पहचान विवेकानंद नगरक बोरसी रोड़ दुर्ग निवासी धर्मेंद्र बघेल के रूप में हुई है। बताया गया कि किसी काम से युवक धमधा गया था और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।