शोभायात्रा में डांस करने से रोका तो मार दिया चाकू , 2 अपचारी बालकों समेत 6 आरोपी गिरफतार

by sadmin

रायपुर। राजधानी में शुक्रवार को सामाजिक शोभायात्रा में डांस करने से रोकनें को लेकर उपजे विवाद में एक युवक की चाकू से जानलेवा हमलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 अपचारी बालकों सहित 6 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी साहिल बारले पिता फागलाल बारले 19 साल, सतीष बारले पिता नेकूचंद बारले 20 साल, सचिन टंडन पिता जगजीवन टंडन 19 साल तेलीबांधा रायपुर व संजय ढीढी पिता संतोष कुमार 19 साल निवासी बरौंदा थाना माना रायपुर सहित 2 अपचारी बालकों को गिरफतार किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को शास्त्री चौक अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास से सामाजिक जुलूस जा रहा था तभी युवक सुनील कोसले से डांस करने से रोकने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात पर 2 अपचारी बालकों सहित 4 बदमाशों ने घेरकर चाकू से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी थी। 

Related Articles

Leave a Comment