37
रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत ने सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित गुरु घासीदास के तैलचित्र पर आज श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गुरु घासीदास के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अपने संदेश में डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास छत्तीसगढ़ की पावन धरा से हैं एवं उनका जीवन-दर्शन एवं विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी हैं। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है।