टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज करना चाहती है। पिछली बार टीम को मिली पाकिस्तान के हाथों मिले 10 विकेट का हार का बदला लेने की पूरी कोशिश भी टीम इंडिया करने वाली है। बता दें कि बुधवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से रद हो गया। इस समय टीम इंडिया के कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक साथ नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। दोनों नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि वीडियो में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां. ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी