T20 World Cup 2022: श्रीलंका की हार से बढ़ी भारत की मुश्किलें, पहले मैच में नामीबिया ने किया था उलटफेर

by sadmin

16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। पहले ही मैच के रिजल्ट ने इस टूर्नामेंट के बाकी देशों को एक संदेश दे दिया है कि मुकबला आसान बिल्कुल नहीं रहने वाला है। पहले मैच में नामीबिया की टीम हाल ही में एशियन चैंपिनयन बनने वाली श्रीलंका की टीम को 55 रनों से हराया। किसी ने नहीं सोचा था कि शानदार फॉर्म में चल रही श्रीलंका की टीम को नामीबिया इतनी आसानी से हरा देगा। श्रीलंका की इस हार ने बाकी टीमों खासकर टीम इंडिया की राह को थोड़ा मुश्किल कर दिया है।

क्वालीफायर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-12 में जाएगी

टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट के अनुसार क्वालीफायर ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर-12 मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत की टीम ग्रुप 2 में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ है। इस ग्रुप में क्वीलीफायर ग्रुप बी के विनर और ग्रुप ए का रनर-अप जुड़ेगा। ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई है। श्रीलंका के हार से इस ग्रुप की रनर-अप टीम श्रीलंका होगी।

क्या है इसका मतलब?

श्रीलंका की हार का मतलब है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम भारत के ग्रुप 2 से जुड़ेगी और इस तरह यह डेथ ऑफ ग्रुप बन जाएगा। इस ग्रुप में पहले से पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें होगी और फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका इससे जुड़ जाएगी। फिलहाल क्वालीफायर के मुकाबले चल रहे हैं जो 21 अक्टूबर तक चलेंगे। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। 

Related Articles

Leave a Comment