सरगुजा, जनजागरुकता। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में एक मामला सामने आया है। केवल कूलर चलाने से एक महिला इतना नाराज हो गई कि युवक की पहले चप्पल से पीटाई की। उसके बाद भी मन नहीं भरा तो लात ही लात मारा। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में हुई घटना में सोमवार रात एक युवती ने एक शख्स की चप्पलों और लातों से जमकर पिटाई की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक शख्स कूलर चलाकर अस्पताल में सो रहा था। बताया जाता है कि इसकी वजह से एक मरीज को काफी ठंड लग रही थी। कूलर बंद करने को लेकर ही युवती और उस शख्स का विवाद हुआ था।
जानकारी अनुसार कूलर चलाने से मरीज को ठंड लगता देख उसके साथ ठहरी युवती ने उठकर कूलर को बंद कर दिया। इस बात पर उस शख्स ने आपत्ति की। युवती से उस व्यक्ति ने कूलर बंद करने की वजह पूछी, तो वो उससे विवाद करने लगी। मामले में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने व्यक्ति की लात और चप्पल से पिटाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो पता चला कि उसका कोई परिजन या परिचित अस्पताल में भर्ती नहीं है, वो केवल कूलर की हवा खाने के लिए अस्पताल की फर्श पर सो रहा था। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसे वहां से जाने के लिए कहा तो व्यक्ति वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर चलाता बना। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने मामला शांत तो करा दिया, लेकिन यहां अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगा है।