जनसैलाब देखकर आंखे फटी की फटी रह जाएंगी, बहुरानी जूदेव की अगुवाई में सड़क पर उतरी हजारों महिलाएं , पढ़िए रिपोर्ट और जानिए क्या कह गई भीड़

by sadmin

चंद्रपुर। भाजपा विधायक रहे स्व युद्धवीर सिंह जूदेव के चंद्रपुर क्षेत्र में सड़क को लेकर निकाली गई पदयात्रा में भारी जनसैलाब देखा गया ।खाश बात यह कि  पदयात्रा स्व युद्धवीर की पत्नि बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव की अगुवाई में निकाली गई और दूसरी बात यह  कि  चंद्रपुर क्षेत्र में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल का भी दौरा था। सीएम के दौरे के बावजूद संयोगिता की पद यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ यह साबित करने के लिए काफी है कि संयोगिता युद्धवीर की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है और क्षेत्र की जनता ने संयोगिता को युद्धवीर के रूप में स्वीकार कर लिया है। 

यह बता दें कि पूरे प्रदेश में खराब सड़को के खिलाफ इन दिनों भाजपा सड़कों पर उतरी हुई है। प्रदेश के हर जिले में सड़क के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ पदयात्रा कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा  नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने भी चंद्रपुर क्षेत्र के तुलसी डीह से डभरा तक की पदयात्रा तय की। इस पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी और भीड़ में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा दिखी।  तस्वीर में  रैली नही बल्कि रेला की शक्ल में दिख रही है और लोग अनुशासित होकर एक दूसरे से कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे है।

 

 

Related Articles

Leave a Comment