27
राजधानी रायपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी एक बार हैरत में आ जाएंगे। यहां एक परिवार में भूत का साया होने की बात कहते हुए 42 लाख रुपए की नगदी एवं 33 लाख के जेवरों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी सुषमा प्रभाकर और अशोक भोलावत ने रायपुर के कुशालपुर निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला से 42 लाख नगदी और 33 लाख के जेवरों की ठगी की थी। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना का है।
पुलिस के अनुसार राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक परिवार पर भूत का साया होने का भय दिखाकर ठगी के गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 13 लाख रुपए नगदी और 48 ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के सूरत से रकम और सोना जब्त किया है।