जांजगीर-चांपा। जिले के आधा दर्जन शहरों में सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है। इस संबंध के 21 आरोपी शामिल हैं। इसमें के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एनसीआरबी से जानकारी मिलने के बाद जिले में 27 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 2 नाबालिग समेत 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-बी के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
यहां से 27 मामलों में 20 आरोपी पकड़ाए
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के जांजगीर, मुलमुला, चाम्पा, पामगढ़, शिवरीनारायण, बलौदा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में एनसीआरबी से जानकारी मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। जिले में 27 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी बची है जिसके लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभी तक 27 मामलों में 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
पैसे कमाने के लालच में कर बैठे अपराध
अधिकांश आरोपी किसी पोर्न साइट से वीडियो डाउनलोड करते थे और दूसरे साइट पर अपलोड कर देते थे। चिंता की बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जो पैसे कमाने के लालच में ऐसा अपराध कर बैठे। ऐसे अपराधों पर नजर रखने के लिए पूरा संगठन काम करता है। एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की एक टीम सभी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर नजर रखती है कि कहीं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो और फोटो तो अपलोड नहीं किया जा रहा है। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो या आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया गया है, टीम इसे इंटरनेट से हटाने के काम में लग जाती है। इसके साथ ही इसे अपलोड करने वालों की जानकारी संबंधित राज्य को भेजी जाती है। उसके बाद राज्य की इकाई संबंधित जिलों में इसकी सूचना देती है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
इन थाना क्षेत्रों को मिली थी सूचना
केंद्र से इसी तरह के 25 अलग-अलग मामलों की जानकारी जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस को दी गई थी। इसमें बताया गया था कि बीते अगस्त महीने में ही ऐसा कृत्य किया गया है। जांच से स्पष्ट हुआ कि जिले के डभरा थाना क्षेत्र में पांच, जांजगीर में पांच, सक्ती में दो, मुलमुला में दो, चांपा में दो, पामगढ़ में एक, शिवरीनारायण में एक, हसौद में एक, बाराद्वार में एक, जैजैपुर में एक और बलौदा में एक मामला इस तरह का आया है।
दो नाबालिग भी शामिल
संबंधित थानों में अपराध दर्ज किया गया और इस गतिविधि को अंजाम जिस मोबाइल नंबर से दिया गया था उनकी जांच की गई। इस तरह कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग निकले। वहीं सभी के खिलाफ आईटी एक्ट व चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत मामला दर्ज किया गया है।