36वें नेशनल गेम्स अहमदाबाद गुजरात में हो रहे हैं जिसमें 36 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ से कुछ खेल विधाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अहर्ता प्राप्त हुई है जिसमें सॉफ्टबॉल खेल भी सम्मिलित है। छत्तीसगढ़ से सॉफ्टबॉल के पुरुष एवं महिला दोनों दलों की टीम नेशनल गेम्स में खेलने जा रही है। टीम का 45 दिन का प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा रविवि के खेल मैदान में आयोजित किया गया था, जो आज पूरा हो गया। यह टीम 5 अक्टूबर को रायपुर से रवाना होगी।
7 से 11 अक्टूबर तक गांधीनगर में होंगे टीम के मैच
टीम 7 से 11 अक्टूबर तक यह अपना मैच गांधीनगर में खेलेगी। छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम पिछले 8 वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त कर रही है तथा महिला टीम भी इस वर्ष पदक की दावेदार है। इस टीम में 16 पुरुष एवं 16 महिला खिलाड़ी हैं जिसमें रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 11 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा इस टीम को ट्रैकसूट, शूज, मोजे आदि प्रदान किए गए हैं तथा टी शर्ट, कैप एवं ब्लेजर अभी और प्रदान किया जाएगा।