कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू (Kullu) में दर्दनाक हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 8 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) भर्ती कराया गया है. ये छात्रा वाराणसी आईआईटी (Banaras Hindu University) के हैं. ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ. हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल (Zonal Hospital), कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.पीएम मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM
93
next post