72
बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी बिपाशा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कभी बेबी बंप के साथ अपने नए फोटोशूट्स तो कभी इस लुक में अपने वीडियोज को लेकर बिपाशा लाइमलाइट में है।हाल फिलहाल की बात करें तो बिपाशा ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को लेकर एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये कहा कि वह और उनके पति चाहते हैं कि उनके बेटी हो। रिपोट्र्स की मानें तो बिपाशा ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें और करण शुरू से ही बच्चे के रूप में एक बेटी चाहते हैं। बिपाशा ने कहा- ‘हम चाहते हैं कि हमारी एक प्यारी सी बेटी हो।’ हालांकि, बिपाशा ने ये भी कहा- ‘हम मेनिफेस्टेशन में विश्वास रखते हैं और मुझे पता है कि बच्चा भगवान की ओर से प्यारा सा तोहफा है। हमें हर जेंडर को अपनाना चाहिए। लेकिन मुझे भरोसा है कि हमारी बेटी होगी।