कांग्रेस विधायक-निर्दलीय प्रत्याशी में विवाद

by sadmin

ग्वालियर | निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा ने कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार, उनके भाई और गार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। इधर विधायक ने भी गिरीश मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाया है।ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान सनातन धर्म मंदिर में कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार और निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा के बीच विवाद हो गया। विधायक सिकरवार ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, उनके भाई और गार्ड के खिलाफ इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।शिकायत दर्ज होने के बाद विधायक सतीश सिकरवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इंदरगंज थाने पहुंच गए, जहां काफी देर तक हंगामा चला। इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने चौराहे पर ही जाम लगा दिया। जिसके बाद आननफानन में पुलिस के आधिकारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment