92
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आई है। दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता स्वपन माझी और उनके दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। एक साथ तीन हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वारदात भीड़ भरे इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार माझी समेत तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। हमला आज सुबह करीब नौ बजे दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में हुआ। माझी अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें रोका और अंधाधुंध गोलियां दागीं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मांझी कैनिंग से पंचायत सदस्य थे। सूचना मिलते ही भारी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना स्थल से गोलियों के खोल और बम बरामद किए हैं।