सई को मिलेगा धोखा

by sadmin

शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब हंगामा हो रहा है जबसे ये बात सामने आई है कि पाखी, सई और विराट के लिए सेरोगेट मदर बनेंगी। अब तक आपने देखा कि सई पहले गीता को सेरोगेट मदर बनाना चाहती थीं, लेकिन पाखी बीच में आकर सब खराब कर देती हैं और विराट फैसला लेता है कि अब पाखी ही उनकी सेरोगेट मदर बनेंगी। ये सब जानकर सई को काफी गुस्सा आता है और वह इससे टूट जाती हैं क्योंकि वह जानती हैं कि ऐसा करने से उनके रिश्ते में दरार आएगी। पाखी एक बार फिर उनके बीच आएगी। हालांकि विराट इन सब बातों को नजरअंदाज करके पाखी को सेरोगेट मदर बनने के लिए हां कह देता है। अब अस्पताल में ये फैसला करके सब घर आएंगे और परिवार वाले इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment