टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के हर सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है। फैंस बड़ी बेताबी से इस शो के नए सीजन का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में शो के बीते सीजन के बाद अब फैंस इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन इसके फैंस निराश हो गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 पोस्टपोन होने की खबर तेजी से वायरल हो रही थी। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन दिनों कलर्स चैनल पर खतरों के खिलाड़ी का 12 सीजन टेलीकास्ट किया जा रहा है। इस शो के बाद चैनल पर डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा का सीजन 10 शुरू होगा। दोनों ही शोज के प्रसारित होने की खबर लंबे समय से सामने आती रही है। ऐसे में अब झलक दिखला जा के शुरू होने की खबर सामने आते ही लोगों को लग रहा था कि इस बार बिग बॉस 16 नवंबर तक पोस्टपोन हो सकता है। हालांकि हाल ही में इन सभी खबरों को गलत करार दिया गया है। बिग बॉस के एक फैन क्लब पेज ने ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया कि बिग बॉस 16 स्थगित नहीं किया जा रहा है।
148
previous post
पायल रोहतगी ने लगवाई संग्राम सिंह के नाम की मेहंदी
next post