उत्तराधिकार पर विवाद से बच्चों को बचाना चाहते हैं मुकेश अंबानी

by sadmin

आकाश अंबानी को आरजेआईओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन पद कर 27 जून से नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को मंगलवार को इस बारे में सूचना दे दी गई है। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने रिलायंस समूह से मंगलवार को एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार की कमान अगली पीढ़ी को सौंपने की प्रक्रिया में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के सर्वेसर्वा का पद सौंप दिया है। आकाश अंबानी को आरजेआईओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन पद कर 27 जून से नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को मंगलवार को इस बारे में सूचना दी गई है। पिछले साल ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में ये दावा किया था कि रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी अगली पीढ़ी को कारोबार का हस्तांतरण करने की तैयारियों में जुटे हैं। उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था तेल से लेकर टेलीकॉम तक फैले रिलायंस ग्रुप के कारोबार का उत्तराधिकारी चुनने में मुकेश अंबानी रिटेल चेन वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन का मॉडल अपनाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment