इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने मारी बाजी

by sadmin

मई में होंडा के सबसे ज्यादा स्कूटर्स बिके हैं। 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में होंडा की एक्टिवा टॉप पर है। मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिकें। वहीं TVS जुपिटर और सुजुकी एक्सेस दूसरे और तीसरे नंबर पर रहें। मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की S1 प्रो 9वें स्थान पर रहा। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका। साथ ही ग्राफिक्स से इनके फीचर्स को भी समझते हैं।

Related Articles

Leave a Comment