घर बैठे करवा सकेंगे आधार कार्ड से जुड़े कई काम

by sadmin

आधार कार्ड से जुड़े कई काम आने वाले समय में आप घर बैठे ही करवा पाएंगे। UIDAI डोर स्टेप सर्विस पर तेजी से काम कर रहा है। इसके सुविधा के प्रभावी होते ही आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना, इसके अन्य जानकारियों को घर बैठे ही किया जा सकेगा। यानी तब आधार सेवा केन्द्र जाने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी। UIDAI फिलहाल 48,000 पोस्टमैन को ट्रेनिंग दे रहा है। जिनके जरिए भविष्य में कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही आधार से जुड़े कई करवा सकेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार 1.5 लाख अधिकारियों को 2 चरणों ट्रेनिंग दी जाएगी। UIDAI की तरफ से पोस्टमैन को ट्रेनिंग के अलावा वो सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनकी इस प्रक्रिया में जरूरत होगी। पोस्टमैन को लैपटाॅप या डेकस्टाॅप उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे वे बच्चों का भी आधार नामांकन कर पाएं।अधिकारी के अनुसार ‘UIDAI हर एक तरह की कोशिश कर रहा है जिससे बिना रूकावट के यह सुविधा लोगों तक पहुंच जाए।’ इसके अलावा UIDAI की कोशिश है देश भर के सभी जिलों में आधार सेवा केन्द्र खोला जाए। जिससे लोगों को आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट करवाने के लिए ज्यादा परेशान ना होना पड़े।

Related Articles

Leave a Comment