Meta के नए COO Javier Olivan होंगे। वह Meta प्लेटफार्म में कोई नए नहीं हैं। पिछले करीब 15 वर्षों से परदे के पीछे रहते हुए भी उन्होंने कंपनी की विकास यात्रा में अहम योगदान निभाया है। गौरतलब है कि ओलिवन से पहले Sheryl Sandberg पिछले 14 वर्षों से META की COO बनी हुई थी।Meta के नए COO Javier Olivan वर्तमान में Meta platform के Chief Growth Officer के पद पर काम कर रहे थें। Olivan ने अपने पद पर रहते हुए Meta के सभी सोशल प्लेटफार्म का काफी विकास किया है जिनमें Facebook, Messenger, Whatsapp और Instagram के नाम शामिल हैं।मेटा से पहले जेवियर ओलिवन, Siemens Mobile के साथ प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में बने हुए थे। जेवियर ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई पूरी की थी। इसके साथ ही Navarra university से उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग दोनों की मास्टर डिग्री भी ली हुई है। वह मूल रूप से नॉर्थ स्पेन से हैं और अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं से शुरू की।फेसबुक के साथ ओलिवन सन 2007 से ही जुड़ गए थे। यहां इंटरनेशनल ग्रोथ हेड के पद पर उन्होंने काम करना शुरू किया। उस समय कंपनी में 40 मिलियन यूजर्स थे और अब Facebook और instagram जैसे अन्य ऐप्स के लगभग 3.6 बिलियन यूजर्स हैं। ओलिवन ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत, रूस, जापान, ब्राजील और इंडोनेशिया जैसे देशों में फेसबुक का खूब विस्तार किया।
74
next post