सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 1030 अंकों के उछाल के साथ 53,822.49 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 321 अंकों की तेजी के साथ 16,131.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई।सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल सभी कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक तेजी TATA Motors में देखी गई। खबर लिखे जाते समय यह 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 422 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी बैंक में देखी गई जो क्रमश: 3.50 प्रतिशत और 2.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी 2.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
65
previous post