नवागढ़ में हुआ संकुल प्रभारियों की बैठक

by sadmin

बेमेतरा . जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सत्र 2022-23 के आवश्यक तैयारियों के संबंध में आज संकुल प्रभारियो (प्राचार्यों) की समीक्षा बैठक विकासखण्ड कार्यालय नवागढ़ में जिला मिशन समन्वयक, ए.पी.सी. के द्वारा लिया गया। बैठक में बालवाड़ी, विद्यांजली, स्व-आंकलन, शाला की साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक/गणवेश के संबंध में, शैक्षणिक भ्रमण (राष्ट्रीय अविष्कार अभियान) बच्चों का चिन्हांकन, यूडाईस पर चर्चा, संकुल प्रभारी के रूप में एक वर्ष का कार्य अनुभव आदि। बैठक में उक्त बिन्दुओं के संबंध में जिला मिशन समन्वयक एवं ए.पी.सी. के द्वारा जानकारी दिया गया।बैठक में नवागढ़ विकासखण्ड के बी.ई.ओ., ए.बी.ई.ओ, बी.आर.सी. एवं श्री टोपेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment