राजधानी रायपुर के विभिन्न वार्डों में लगातार बढ़ रही जलसंकट की समस्या को लेकर आज भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में निगम मुख्यालय के द्वार पर बैठकर घंटो धरना दिया।नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जब वार्डों में टैंकर के द्वारा जलप्रदाय के लिये पचास लाख रूपये का टेंडर हुआ है तो फिर वार्डों में टैंकर क्यूँ नहीं पहुँच पा रहे है?पानी को लेकर जनता में त्राही त्राही का माहौल है।उन्होंने कहा कि अमृत मिशन द्वारा भी पेयजल सप्लाई और पाईप लाइन बिछाने की समय सीमा 30 मार्च थी,जो पूरी नहीं हुई है,और कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही या लेनदेन का आरोप उन्होंने लगाया।धरने के बाद जब पार्षद दल महापौर को ज्ञापन देने मुख्यालय के अंदर जाने लगे तो पुलिसकर्मीयों द्वारा मुख्य द्वार बंद कर उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया,जिससे स्थिति और बिगड़ गई और धक्का मुक्की की नौबत आ गई,अंत में महापौर को आना पड़ा और उन्होंने हस्तक्षेप कर खेद व्यक्त किया।भाजपा पार्षद दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निगम प्रशासन द्वारा जल्द ही पेयजल संकट को दूर करने कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो भाजपा पार्षद दल आम नागरिकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगा।इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा,जोन 3 अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू,श्री मृत्युंजय दूबे,श्री रोहित साहू,श्री उत्तम साहू,श्रीमती सीमा साहू,श्री रवि ध्रुव,श्री रजियंत ध्रुव,श्री सुमन राम प्रजापति,श्री दीपक जायसवाल,कामिनी देवांगन,आशु चंद्रवंशी,सीमा कन्दोई,टेशु साहू सहित पार्षदगण उपस्थित थे।
66
next post