रिसाली : हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भगवामय

by sadmin

भिलाई। संकट मोचन हिन्दू युवा समिति के तत्वावधान में  हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली गई। इसके तहत 21 फ़ीट ध्वज की स्थापना डीपीएस चौक में की  गई।इस मौके पर महाभोग का भी वितरण किया गया। शोभायात्रा में सासंद विजय बघेल, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर, सोनू राम सिंह, मनीष यादव बंटी, पार्षद सुनंदा, पार्षद धर्मेंद्र भगत, पार्षद रमा साहू, पार्षद विधि यादव, पार्षद सविता  ढवस सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। पूरा रिसाली भगवामय हो गया था।आयोजन समिति के  मनीष यादव बंटी ने बताया शोभायात्रा आशिष नगर, प्रियंका नगर कृष्णा टाकीज रोड आज़ाद मार्केट से डीपीएस चौक तक पहुंची, जहां  हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।सांसद विजय ने आयोजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, पार्षद मनीष सदैव हिंदुत्व के लिए आगे रहते हैं। आने वाले वर्ष में ये आयोजन ज्यादा भव्य होगा। सांसद विजय ने आयोजन में राम-सीता और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और भगवा ध्वज रैली में शामिल सभी लोगों से मुलाकात कर आयोजन की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Comment