भिलाई। छग योग आयोग के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासान प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता महिला व पुरूषों की आयु वर्गों में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में होगी। भिलाई निगम क्षेत्र के महिला-पुरूषों से भी इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीयन गुगल फार्म लिंक https://forms.gle/EexUe3UyxacHD4HDA पर कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। पंजीयन कर्ता को 24 अप्रैल की शाम 5 बजे तक रिपोर्टिंग करनी जरूरी होगी।
आयु वर्ग 15 से कम व आयु वर्ग 15-19 वर्ष के महिला-पुरूष प्रतिभागी पश्चिमोत्नासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, धनुरासन, भू-नमनासन, पूर्ण चक्रासन, गर्भासन, पूर्ण शलभासन, राजकपोतासन, बकासन, पद्य मयूरासन, शीर्षासन, व्याघ्रासन, ओमकारासन, टिटिभासन और 19 से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरूश पश्चिमोत्नासन, सर्वांगासन, हलासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, पूर्ण-भुंजगासन, चक्रसान, सेतुबंधासन, वीरासन, पादहस्तासन, गरूड़ासन, आकर्ण धनुरासन, शीर्षासन, मयूरासन, ओमकारासन व बकासन मे भाग ले सकेंगे। अंतिम दिवस 27 अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। स्थानीय को छोड़कर बाहर से आए प्रतिभागियों को रेल या बस टिकिट दिखाए जाने पर यात्रा भत्ता व भोजन की भी सुविधा मिलेगी।
69