76
अंबिकापुर। नगर निगम द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के दुकानों, ठेले और सब्जी बाजार में इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करवाने के लिए आयुक्त नगर निगम विजय दयाराम के के निर्देश पर चार दलों का गठन किया गया है जिनके द्वारा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है।नगर निगम टीम द्वारा सर्वाधिक 14 हजार रुपये तक का जुर्माना सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले व्यवसायियों पर लगाया है। व्यवसायियों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें इसके बावजूद बाजार में इसका उपयोग किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पिछले महीने लगभग 20 से 25 हजार तक का जुर्माना लगाया गया था साथ ही लगातार नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक की जप्ती की कार्यवाही की जा रही हैं।