रायपुर । एक तरफ राज्य सरकार प्रदेश के कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ इस मंसूबे पर उच्च शिक्षा विभाग पानी फेरता नजर आ रहा है। राज्य निर्माण के बाद पहली बार दो सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने देश भर के अभ्यर्थियों से प्रोफेसरों के 595 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके आवेदन मंगाया था।इस विज्ञापन में उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण ढेरों विसंगतियां थीं। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोग ने इस विज्ञापन को स्थगित कर दिया था। अब सात महीने बीत चुके हैं, अभी तक उच्च शिक्षा विभाग प्रोफेसर भर्ती के विज्ञापन की गड़बड़ियों यानी विसंगतियों को दूर नहीं कर पाया है। ऐसे में प्रोफेसर बनने की चाहत रखने वाले राज्य के अभ्यर्थियों में निराशा छाई हुई है। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग में भर्ती के लिए आवेदन भी कर दिया था, उनकी राशि भी अभी तक नहीं लौटाई गई है।