82
मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में कुप्रबंधन का मामला सामने आने के बाद एक्सचेंज के चेयरमैन डीके मेहरोत्रा ने इस्तीफा दे दिया है। शेयरधारक लंबे समय से एक्सचेंज की प्रबंध निदेशक लतिका कुंडू व अन्य अधिकारियों पर आरोप लगा रहे थे। इस संबंध में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने वित्तमंत्री को पत्र लिखा था। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा था, सेबी इसकी फॉरेंसिक जांच कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में घोटाले के बाद के अब मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में भी कुप्रबंधन का मामला सामने आया है। इस कारण मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन डीके मेहरोत्रा ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले बाजार नियामक सेबी ने मामले की फॉरेंसिक जांच का आदेश दिया था। एलआईसी के भी चेयरमैन रह चुके डीके मेहरोत्रा ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया।