नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है। उधर, पंजाब में अकाली और भाजपा के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच चुनाव बाद गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। भाजपा नेता पुरी ने आरोप लगाया कि शिअद ने भगवा पार्टी को पंजाब में अपना आधार नहीं बढ़ाने दिया। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अकालियों ने भाजपा से एक सिख नेता को भी उभरने नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद अकाली दल के साथ भाजपा के गठबंधन की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि अकाली दल ने भाजपा को पंजाब में अपना आधार कभी बढ़ाने ही नहीं दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर पुरी ने कहा कि भाजपा बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।