लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र में अवकाश, RBI ने टाली MPC की बैठक

by sadmin

भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र सरकार के 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण आज होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक टाल दी है। सोमवार 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी 2022 तक होनी थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए आरबीआई की ओर से कहा गया कि अब बैठक 8 फरवरी से होगी और नतीजे 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई संबंधी चिंताओं को लेकर इस द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति को इस बार भी कायम रख सकता है। बता दें कि देश का आम बजट 2022 पेश होने के बाद यह एमपीसी की पहली बैठक होगी। पिछली एमपीसी दिसंबर 2021 में हुई थी

इस बार एमपीसी के सामने महंगाई पर लगाम लगाना, सुस्त आर्थिक वृद्धि को गति देने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता और अर्थव्यवस्था पर पड़ने पर असर से निपटने की चुनौती होगी। बता दें कि खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2021 में बढ़कर 5.59 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, यह खुदरा महंगाई का छह माह का शीर्ष स्तर है। यह आरबीआई के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा छह प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। कच्चा तेल महंगा होने से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत कई उत्पादों की कीमतों में तेजी आई है। इसका असर मालभाड़े पर पड़ता है जिससे महंगाई बढ़ती है।

 

Related Articles

Leave a Comment