रायपुर : प्रभारी मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
स्कूल शिक्षा मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह ने आज अपने निवास कार्यालय से तीसरी लहर में कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। वर्चुअल रूप से आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि कोविड संक्रमण के बचाव एवं उपचार के सभी काम सजगता के साथ किये जाए, जिससे लोगों को त्वरित और बेहतर सुविधा पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जाए। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ी निगरानी भी रखी जाए। डॉ. टेकाम ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के उपचार, देखभाल और जनजागरूकता के लिए जिले के स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, सार्वजनिक कंपनियों एवं व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि कोरबा जिले में कोविड संक्रमण को रोकने सतत निगरानी रखी जाएं। जिले में औद्योगिक गतिविधियों की अधिकता होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीमावर्ती राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्यतः की जाए। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की देखभाल और उपचार के लिए तय किए गए वार्डों में चिकित्सा उपकरणों की जांच कर उन्हें दुरूस्त कर लिया जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। डॉ. टेकाम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे-रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों में कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों को तैनात किया जाए। विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना अनिवार्य रूप कोविड नियंत्रण कक्ष को दी जाए।
मास्क लगाएं, दो गज दूरी बनाएं, कोविड वैक्सीनेशन कराएं: मंत्री डॉ. टेकाम की अपील
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि वर्तमान का कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। यह सभी उम्र के लोगों को आसानी से संक्रमित कर रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने, भीड़-भाड़ जगहों में जाने से बचने के साथ कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। डॉ. टेकाम ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड संक्रमण को रोकने हर संभव प्रयास कर रहा है। 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड का टीका जरूर लगवाना चाहिए। कोविड टीका लग जाने से संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता हैं। वैक्सीनेशन लोगों को कोविड के कारण जान जाने के खतरे से भी बचाता हैं। प्रभारी मंत्री ने सामाजिक संगठनों एवं सार्वजनिक उपक्रमों से टीकाकरण में वालेंटियर, कोविड अस्पतालों में खाने-पीने का सामान, एम्बुलेंस, लोगों को होम आईसोलेशन का पालन करवाने में एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में प्रशासन की मदद करने की अपील की।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बताया कि जिले में 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अभी तक कुल आठ लाख 78 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। अनुमानित लक्ष्यानुसार 97 प्रतिशत लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो चुका हैं। कोरोना के गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल और सामान्य लक्षण वाले मरीजों का होम आईसोलेशन में रखकर ईलाज के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि जिले में प्रतिदिन दो हजार से अधिक संख्या में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर आवश्यकतानुसार उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 257 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।