कोंडागॉव :-पिछड़ावर्ग समाज जिला कोंडागॉव का एक प्रतिनिधि मंडल 25 दिसम्बर दिन शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंच मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात किया प्रतिनिधि मंडल में झुमुकलाल दीवान संभाग उपाध्यक्ष कलार समाज,रितेश पटेल जिलाध्यक्ष मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ व प्रदेश महासचिव ओबीसी महासभा,आई सी निषाद जिलाध्यक्ष केंवट समाज,मणिशंकर देवांगन जिलाध्यक्ष कोष्टा समाज,अमित गुप्ता सुंडी समाज,बिरस साहू पूर्व जिलाध्यक्ष तेली समाज,बंशी यादव जिलाध्यक्ष राउत समाज,योगेश सिन्हा संभागीय अध्यक्ष कलार समाज युवा प्रकोष्ठ,संतोष साहू जिला उपाध्यक्ष तेली समाज,सुकुराम राठौर जिलाध्यक्ष बंजारा समाज,फूलचंद दिवान जिलाध्यक्ष पिछड़ावर्ग कल्याण संघ,मनोज देवांगन जिलाध्यक्ष ओबीसी महासभा,देवलाल सोनवंशी जिला महासचिव पिछड़ावर्ग कल्याण संघ,घुड़ऊ राम पांडे जनपद सभापति माकड़ी के साथ हरेंद्र पांडे युवा नेता कलार समाज शामिल थे। मुलाकात के दौरान 6 दिसम्बर को कोंडागॉव में हुए विशाल आमसभा व महारैली के साथ बस्तर में निवासरत पिछड़ावर्ग समाज के लोगों को पेशाकानून में शामिल करने सम्बंधित विषयों पर चर्चा हुई प्रतिनिधि मंडल ने अपने अपने विचार मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किया मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वन टू वन टॉक कर प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किसी निर्णय पर पहुंचेंगे अफवाहों पर ध्यान न दें कुछ तंत्र आपसी भाईचारे व समन्वय को तोड़ने का काम कर रहा है परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसी भी वर्ग समुदाय के साथ भेदभाव नही होगा। प्रतिनिधि मंडल के सुझाव पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला प्रभारी सचिवों के माध्यम से सभी समाज प्रमुखों से राय सुमारी कर विचार विमर्श कर ही पेशा कानून की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।प्रतिनिधि मंडल ने कहा हम बस्तर में निवासरत लोगों को 12 जाती के नाम से भी जाना जाता है प्राचीनसमय से हम सभी बस्तर में निवासरत लोग एक दूसरे के पूरक हैं हम सभी का एक दूसरे समाज के बिना सुख दुख शादी ब्याह से लेकर मरनी जीवनी जैसे कार्यक्रम तक अधूरे हैं आगे भी हमारा सम्बन्ध यथावत बना रहे इसी आस के साथ पेशाकानून मे बस्तर में निवासरत मुलजातियों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
312