जिले में रिकार्ड धान खरीदी के बीच रिकार्ड धान का उठाव

by sadmin

अवकाश के दिन जिले में 150 लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया
राजनांदगांव। जिले में रिकार्ड धान खरीदी के बीच रिकार्ड धान का उठाव किया जा रहा है। अवकाश के दिन जिले में 150 लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर तेज गति से धान का उठाव किया गया। अवकाश के दिन में भी ट्रांसपोटर्स द्वारा गाड़ी लगाई गई। कलेक्टर ने रविवार को भी धान का उठाव करने के निर्देश राईस मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स को दिए हैं। कलेक्टर स्वयं धान की खरीदी एवं धान के उठाव की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनकी सक्रियता एवं तत्परता के कारण युद्ध स्तर पर धान का उठाव किया जा रहा। कलेक्टर ने कहा है कि किसानों को धान खरीदी में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के समस्त पंजीकृत मिलर्स से अनुबंध कर धान उठाव कराया जाना सुनिश्चित करें। जिन मिलर्स द्वारा अनुबंध नहीं किया जा रहा है, उनके राईस मिल से संबंधित जमीन का डायवर्सन निरस्त करने एवं मंडी अनुज्ञा निरस्त करने की कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उपार्जित किये गये धान के उठाव हेतु जिले के समस्त राईस मिलर्स को मिल पंजीयन, अनुमति एवं अनुबंध कराकर धान उठाव किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आने वाले दिनों में कृषकों को धान विक्रय में परेशानी न हो इसलिए मिलर्स को अवकाश के दिनों में धान उठाव हेतु निर्देशित किया गया।
गौरतलब है कि अब तक 1 लाख 10 हजार किसानों से 42 लाख कि्ंवटल धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को 1190 करोड़ 28 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जिले के राईस मिलर्स द्वारा 460117 कि्ंवटल तथा परिवहनकर्ताओं के माध्यम से 438788 कि्ंवटल धान का उठाव कर संग्रहण केन्द्रों में संग्रहित किया गया है। इस प्रकार कुल उपार्जन केन्द्रों से कुल 898905 कि्ंवटल धान का उठाव कर लिया गया है। कलेक्टर द्वारा आगामी अवकाश दिवस शनिवार एवं रविवार को भी कुल 1 लाख कि्ंवटल धान प्रतिदिन उठाव किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से राईस मिलर्स द्वारा 50 हजार कि्ंवटल एवं परिवहनकर्ता द्वारा 50 हजार कि्ंवटल धान का उठाव किया जाएगा। आज से जिले के उपार्जन केन्द्रों से अंतरजिला धान उठाव जिला दुर्ग हेतु 3 लाख कि्ंवटल एवं अंतरजिला परिवहन के माध्यम से जिला धमतरी हेतु 3 लाख कि्ंवटल धान का उठाव किया जायेगा। इस हेतु जिला विपणन अधिकारी को डीओ एवं टीओ जारी कर तीन दिवस के भीतर धान उठाव के निर्देश दिए गए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर इस वर्ष धान खरीदी की शुरूवात से ही धान के परिवहन एवं कस्टम मिलिंग के तहत धान का उठाव कराया जा रहा है। जिले में पंजीकृत 79 मिलर्स में से 71 मिलर्स द्वारा धान उठाव प्रांरभ कर दिया गया है, शेष 8 मिलर्स को भी धान उठाव करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं। आगामी दो दिवस में धान का उठाव नहीं करने वाले मिलर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment