शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में 293 अंक की तेजी

by sadmin

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में दिन भर के कारोबार के दौरान तेजी का सिलसिला जारी रहा। कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1016.03 अंक या 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक या 1.71 फीसदी की तेजी लेकर 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले के बाद आज शेयर बाजार गुलजार हो गया। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के कुछ ही देर बाद आरबीआई गवर्नर ने जैसे ही मौद्रिक समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की, वैसे ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में उछाल आ गया। इस फैसले के बाद जहां सेंसेक्स 780 अंक चढ़ गया था, वहीं निफ्टी एक बार फिर उछलकर 17,400 के स्तर तक पहुंच गया था।

मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआतसप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.91 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 58,158.56 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 138.55 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 17,315.25 के स्तर पर खुला था।

मंगलवार को आई थी 887 अंक की बढ़त

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए थे। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 886.51 अंक की उछाल के साथ 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 264.45 अंक की तेजी लेकर 17,176 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Comment